आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का सोमवार को ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ आठ फरवरी को मतदान होंगे। वही वोटिंग के बाद सभी सीटों के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आठ फरवरी को सभी सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 11 फरवरी को आएगा। चुनावों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1.46 करोड़ वोटर्स हैं, जिनके लिए 13,750 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। छंटनी 22 जनवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की तारीख 24 जनवरी।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का भाजपा पर पलटवार, हार के डर से वही करा रहे दंगे
गौरतलब है कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने सत्ता को बचाए रखने की चुनौती है। केजरीवाल अपने पांच साल के कामकाज को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
यह भी पढ़ें- आभार रैली में बोले प्रधानमंत्री, पिछली सरकारों ने दिल्लीवासियों की समस्या को ईमानदारी से हल करने की नहीं दिखाई इच्छा
वहीं भाजपा पिछले साल भर में कई राज्य की सत्ता हारने व दिल्ली में करीब 21 साल से सत्ता का वनवास झेलने के बाद अब अपनी गाड़ी को जीत की पटरी पर लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह तक दिल्ली में रैलियां कर केजरीवाल सरकार व आम आदमी पार्टी को घेरने में लगे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस भी देश की राजधानी में अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कवायद में जुटी है।