राजधानी की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां

कपड़ा फैक्ट्री में आग

आरयू वेब टीम। दिल्ली के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग इतनी भीषण लगी कि लपटें फैक्ट्री के बाहर तक दिखाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। आग से करोड़ो रुपये के नुकसान होने का अंदेशा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में राजीव रतन आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंचीं है। फिलहाल आग बुझाने में लग गए। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि इमारत के बाहर से आग की लपटें देखी जा सकती हैं और आसमान में धुएं का गुबार छा गया है।

डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, सुबह 6:55 बजे यहां आग लगी। यह एक वाणिज्यिक गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है। एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ। कुल 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। कुछ देर में आग बुझा दिया जाएगा।’

यह भी पढ़ें- कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में छह की मौत, कई घायल

इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में यात्रियों को ले जा रही डीटीसी की एक बस में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि डीटीसी की बस में दोपहर 3:24 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के साथ लगी भीषण आग, सात की मौत, सैकड़ों घायल