आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय राजधानी में इस बार भी दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़े जा सकेंगे। केजरीवाल सरकार ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “प्रदेश सरकार ने इस साल भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन बिक्री सहित) और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली पुलिस को इसके लिए लाइसेंस की अनुमति न देने के निर्देश जारी किए गए हैं।” बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- रोक के बावजूद राजधानी में जमकर हुई आतिशबाजी, बहुत खराब की श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा
पिछले साल भी यह प्रतिबंध लगाया गया था, हालांकि प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने आतिशबाजी की थी। पिछले साल केजरीवाल सरकार ने इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की थी। तब पंजाब और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में भी पटाखों को लेकर अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की गई थी।
मालूम हो कि कुछ राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत है, जबकि कई राज्यों में पटाखे जलाने के लिए समय तय किया गया है।