दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम वि‍भाग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। रविवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में तो ठीक से सड़कें भी दिखाई नहीं दे रही। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।  दिल्ली में 23, 26 और 27 दिसंबर को बारिश की बारिश की संभावना है। महीने के अंत तक अधिकतम तापमान में कमी के संकेत हैं।

साथ ही राजधानी की आबोहवा फिर से जहरीली हो गई है। रविवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार  एक्यूआई 386 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाके घने धुएं की परत से ढक गए है। जिससे दृश्यता कम हो गई और ग्रैप IV को फिर से सख्ती से लागू करवाना पड़ा।

यह भी पढ़ें- अभी जारी रखेगा ठंड का सितम, मौसम विभाग ने लखनऊ-कानपुर सहित 18 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर चला गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार एक्यूआई: ओखला फेज 2 (388), अलीपुर (407), रोहिणी (423), आईटीओ (382), अशोक विहार (339), वाजीपुर (432), शादीपुर (387), मुंडका (426), जहांगीरपुरी (437), नरेला (472), डीटीयू (352), आर.के. पुरम (462), आनंद विहार (423), पूसा (377), और पंजाबी बाग (417)। उल्लेखनीय रूप से, कई स्थानों पर 400 की “गंभीर” सीमा के करीब या उससे अधिक तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी से मानसून विदा, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान