आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप के बीच दिल्ली में एक बार फिर धरती कांपी है। शनिवार को उत्तरी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है। भूकंप के झटके से डरकर भवनों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी कि दिल्ली में तीन बजकर 36 मिनट पर नरेला, अलीपुर, मॉडल टाउन समेत आसपास के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था।
बता दें कि 11 नवंबर तक तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में छह नवंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी गई थी। तब भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इस दौरान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें- पंजाब के बाद प. बंगाल-असम में आया भूकंप, बांग्लादेश तक लगा झटका
वहीं तीन नवंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई थी। इसका भी केंद्र नेपाल था. करीब 30 से 40 सेकंड तक धरती हिलती रह गई थी। इस खौफनाक मंजर को देख लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए थे।