खजांची का जन्‍मदिन मना अखिलेश ने कहा, दुनिया का सबसे बड़ा घोटला है भाजपा सरकार की नोटबंदी

खजांची का जन्‍मदिन
पत्रकारों से बात करते अखिलेश साथ में खजांची, राजेंद्र चौधरी व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नोटबंदी की लाइन में जन्‍म लेने वाले खजांची का शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जन्‍मदिन मनाया। इस मौके पर सपा मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार की नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटला है। देश में जो 15 लाख करोड़ का फ्राड और नुकसान हुआ था उसी की भरपाई के लिए मोदी सरकार ने सोची-समझी रणनीति के तहत नोटबंदी का फैसला लिया था। सरकार ने जनता का सारा पैसा बैंकों में जमा करा दिया। गरीबों का पैसा लेकर अमीरों की तिजोरी भरने का काम किया।

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। महंगाई कम होगी, लेकिन उनका दावा झूठा साबित हुआ। नोटबंदी के बाद भी न भ्रष्टाचार कम हुआ, न महंगाई रुकी और नहीं आतंकवाद खत्म हुआ। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है।

इमोशनलेस, हार्टलेस और विजनलेस है योगी सरकार

पुलिस हेल्‍पलाइन की महिला संविदाकर्मियों का समर्थन करने के साथ ही योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा हम विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हम इस मांग को उठाएंगे। हमारा पहला सवाल होगा कि भाजपा ने डायल 112 को क्यों बर्बाद कर दिया? उन्होंने कहा कि योगी सरकार इमोशनलेस, हार्टलेस और विजनलेस है। वह गरीबी का फायदा उठा रही है। डायल 112 में कार्यरत महिलाओं को नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है।

परिवार वाले ही परिवार वालों का दुख हैं समझते

इस दौरान अखिलेश ने योगी आदित्‍यनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि त्योहार के दिन बहन-बेटियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। परिवार वाले ही परिवार वालों का दुख समझते हैं। मैं अपनी बहनों से कहूंगा समाजवादियों की जब भी सरकार बनेगी जो आपकी डिमांड है वेतन बढ़ाने की उसको दोगुना बढ़ाने का काम करेंगे।”

गरीबों की गरीबी का उठाया जा रहा फायदा

अग्निवीर योजना को लेकर भी आज अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को धोखा दिया है। गरीबों की गरीबी का फायदा उठाया जा रहा है। अग्निवीर योजना आधी अधूरी नौकरी है। समाजवादी पार्टी को भविष्य में जब भी मौका मिलेगा हम अग्निवीर योजना को खत्म करके फौज में पहली जैसी पूरी नौकरी देंगे।

प्रेसवार्ता के दौरान सपा के कद्दावर नेता राजेंद्र चौधरी, जूही सिंह के अलावा सपा के अन्‍य नेता व खजांची के परिजन भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- रोजगार तबाह करने व मोदी के पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की साजिश थी नोटबंदी: राहुल