आरयू वेब टीम। तेज धूप और गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को आंधी तूफान के पूर्वानुमान के बीच तेज हवाएं और बूंदाबांदी हुई। दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में अचानक मौसम बदल गया। सुबह गाजियाबाद और हापुड़ में हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान तेज हवाओं ने भी सर्दी का एहसास कराया।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस अनुमानित किया गया है। मौसम विज्ञान भवन के अनुमान के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- सर्द हवाओं ने बदला मौसम का तेवर, IMD ने जारी की बारिश-तूफान की चेतावनी
इससे पहले मौसम विभाग ने अगले दो महीनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से मई के दौरान पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बार अधिक गर्मी को लेकर अलर्ट किया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को बीमारियों के प्रति अलर्ट रहने और पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है।