आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में भले ही वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार के मुकाबले रविवार को हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार रहा, हालांकि पूरी तरह से आसमान धुंध से ढका हुआ है और वायु गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआइ) 320 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आसमान एकदम साफ रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज भी बदल रहा। यहां लगातार सर्दी भी बढ़ रही। हवा चलने के कारण ठंड का भी ज्यादा महसूस हो रहा है, हालांकि सुबह के समय कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाता है। हल्की धूप भी निकल रही है। आइएमडी ने बताया है कि दिल्ली में 16 नवंबर तक मौसम इसी तरह रहेगा।
यह भी पढ़ें- प्रदूषण के चलते दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, हो सकता है ऑड-इवन लागू
बताया जा रहा है कि हवा चलने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है। ये भी कहा जा रहा है कि नोएडा में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक, नोएडा में वायु गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआइ) 341 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।