आरयू वेब टीम। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की दर्दनाक मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए है। भगदड़ में घायल हुए लोगों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ के कारण हुई, जहां महाकुंभ में जाने के लिए यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। 15-20 मिनट के भीतर ही अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि यात्री आगे की ओर भागने लगे। जिससे ये घटना हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग महाकुंभ जाने वाली विशेष ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। अचानक उमड़ी भीड़ के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए। इससे भगदड़ की अफवाह फैल गई, जिससे और भी अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी और कई लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ गए। हालांकि रेलवे ने भगदड़ की बात से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ में हुई थीं 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 से ज्यादा घायल, DIG ने की पुष्टि
दरअसल, प्लेटफॉर्म 12 में शिवगंगा एक्सप्रेस खड़ी थी, उसके जाते ही लोग प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर बढ़ गई क्योंकि प्रयागराज जाने वाली ज्यादातर ट्रेन इन्हीं प्लेटफॉर्म में लग रही थी। प्लेटफॉर्म में भीड़ संभल नहीं पाई और भगदड़ मच गई। भीड़ रेलवे स्टेशन से बाहर जाने के लिए सीढ़ियों और एक्सलेटर की ओर भागी और यहां भी भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जा रही कुछ ट्रेन लेट चल रही थी और एक महाकुंभ स्पेशन ट्रेन का ऐलान हुआ था। जिसके बाद यहां भीड़ बढ़ी।