यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में पांच दिनों तक गर्मी से राहत नहीं, IMD का रेड अलर्ट जारी

आइएमडी का अलर्ट
लखनऊ में लोग कुछ इस तरह कर रहें गर्मी से बचाव। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की मार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल तपती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले चार से पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में किस कदर गर्मी पड़ रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को भी अधिकतम तापमान इन राज्यों में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। गुजरात के कुछ हिस्सों में भी लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला, DM ने जारी किया आदेश

राजस्थान में भी भीषण गर्मी पड़ रही। राज्य में तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को झुंझुनू का पिलानी 47.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म जगह रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगले दो दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने और कुछ जगहों पर तीव्र लू चलने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में अत्यधिक गर्मी का दौर जारी रहेगा, मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों के सुरक्षित जगह रहे की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, मौसम विभाग ने जारी की धूल भरी तेज हवा की चेतावनी