आरयू वेब टीम। देशभर में कोरोना महामारी का डर एक फिर सताने लगा है। ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट जेएन1 तेजी से पैर पसार रहा। 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 529 मामले दर्ज किए गए हैं। यही नहीं कोरोना के नए वेरिएंट की चपेट में आने से बीते 24 घंटों में तीन लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। देश के आठ से ज्यादा राज्यों में अब कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है।
अब तक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4093 तक पहुंच गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 529 नए केस रजिस्टर किए गए हैं। जबकि तीन संक्रमित मरीजों ने भी एक दिन में दम तोड़ा है। मरने वालों में दो मरीज कर्नाटक के बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरा मरीज गुजरात का है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच एक बार फिर लॉकडाउन का भी खतरा मंडराने लगा है।
वहीं कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट जेएन.1 की बात करें तो इसके देशभर में 83 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें…
1. गुजरात- 34 केस दर्ज
2. गोवा – 18
3. कर्नाटक – आठ
4. महाराष्ट्र – सात
5. केरल – पांच
6. राजस्थान – पांच
7. तमिलनाडु- चार
8. तेलंगाना – दो
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच WHO ने देशों को दिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश, जनता से भी की अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय की ओर से 27 दिसंबर को जारी अपडेट के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4.5 करोड़ है। जबकि 24 घंटों में इस संक्रमण के तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल मरने वालों की संख्या 533340 तक पहुंच गई है।
मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक उबरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ये आंकड़ा अब 44472756 तक पहुंच गया है। ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी बताई जा रही है, जबकि मरने वालों की दर 1.18 प्रतिशत है।