देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 14,256 नए संक्रमित, 152 की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा हुआ 1,53,184

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गया, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुक हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर शेयर बाजार में तेजी, पहली बार 48000 के पार खुला सेंसेक्स

वही देश में कोरोना के मृत्यु दर की बात की जाए तो 1.44 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई। इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

बताते चलें कि भारत में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सऊदी अरब, मोरक्को, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और म्यांमार को अनुबंध के तहत कोरोना वायरस टीकों की आपूर्ति कर रहा। मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अब तक भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और सेशेल्स को सहायता के तौर पर टीकों की खेप भेज चुका है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत