आरयू वेब टीम। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है। वहीं कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट ने भी सबकी चिंता बढ़ा रखी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में आठ हजार से अधिक संक्रमित मिले,जबकि इसी अवधी में करीब 200 मरीजों की मौत भी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 24 घंटे में 8,439 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,56,822 हो गया, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 93,733 हो गई, जो 555 दिनों में सबसे कम है। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,952 हो गई है, जिसमें 195 दैनिक मौतें दर्ज की गई हैं।
नए कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 12 दिनों से 10,000 से नीचे और लगातार 164 दिनों से 50,000 से कम दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 93,733 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.27 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, कर्नाटक के बाद दिल्ली अस्पताल में भर्ती हुए 12 संदिग्ध मरीज
24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 कुल मामलों में 1,281 मामलों की कमी दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 65 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.76 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह पिछले 24 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे है।
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में प्रशासित खुराक की संचयी संख्या 129.54 करोड़ से अधिक हो गई है।