आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं रोजाना रिकॉर्ड नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को देश के कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.14 करोड़ के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 4.14 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसी अवधी में 39 सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 4,14,188 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई। इसी अवधी में कोरोना के कारण 3,915 लोगों जान गंवा दी है, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 2,34,083 हो गई है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें चार लाख 12 हजार से अधिक संक्रमित, चार हजार लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के टेस्ट में शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुकाबले कुछ कमी देखने को मिली है जबकि कोरोना के मामले ज्यादा दर्ज किए गये हैं, यानि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी हुई है, दर 22.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।
टेस्टिंग की बात करें तो 24 घंटे में कुल 1826490 टेस्ट हुए हैं। हालांकि कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 3.31 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में 1.76 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।