आरयू वेब टीम। देश में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36,652 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 96 लाख आठ हजार 211 हो गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 512 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 39 हजार 700 हो गया है।
वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख नौ हजार 689 है। लोगों का इस वक्त इलाज चल रहा है, वहीं बीते 24 घंटे में 42,533 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जिसके बाद 90 लाख 58 हजार 822 लोग कोरोना बीमारी को हराने में सफल रहे हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबित चार दिसंबर तक कुल 14,58,85,512 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 11,57,763 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
यह भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन का ट्रायल लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना
इसके अलावा मृत्यु के 512 नए मामलों में महाराष्ट्र से 127, दिल्ली से 73, पश्चिम बंगाल से 52, उत्तर प्रदेश और केरल से 29-29, पंजाब से 20, हरियाणा से 19, छत्तीसगढ़ से 15 और कर्नाटक से 13 मामले आए। अब तक देश में संक्रमण से मौत के कुल 1,39,700 मामलों में महाराष्ट्र से 47,599, कर्नाटक से 11,834, तमिलनाडु से 11,762, दिल्ली से 9,497, पश्चिम बंगाल से 8,628, उत्तर प्रदेश से 7,877, आंध्र प्रदेश से 7,020, पंजाब से 4,882 और गुजरात से 4,049 मामले सामने आए हैं।