आरयू वेब टीम। देश में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट के बाद अब फिर केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। शनिवार की तुलना में रविवार को कुछ अधिक नए मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,157 नए मरीज मिले हैं।
यह आंकड़ा शनिवार को 38 हजार से कुछ ज्यादा रहा। फिलहाल देशभर में 4,22,660 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। ये कुल केस का 1.36 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में 518 लोगों की मौत भी हुई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी पांच फीसदी से नीचे बना हुआ है। फिलहाल यह 2.08 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें- फिर कोरोना के नए केस पहुंचे 41 हजार के पार, 581 की गई जान
हालांकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13 फीसदी दर्ज किया गया है। ये लगातार 27वां दिन है जब दैनिक पॉजिटिविटी रेट तीन फीसदी से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 42,004 कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3,02,69,796 मरीज कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में एक्टिव केस में भी गिरावट आई है।