आरयू ब्यूरो, वाराणसी। काशी में देव दिवाली पर जश्न का माहौल है। देव दीपावली को देखने के लिए काशी में लाखों की भीड़ उमड़ी है। देव दीपावली के अवसर पर काशी के गंगा घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सभी 84 घाटों को झालरों और दस लाख दीप प्रज्वलित किए गए हैं। तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहें। घाट के चारों तरफ जश्न का माहौल है।
इस अवसर पर सबसे प्रमुख घाट दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की गई, जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित थी। घाट की छटा देख हर कोई मंत्रमुग्ध हुआ। वहीं काशी के प्रमुख घाटों में से एक दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के साथ किया काशी विश्वनाथ का दर्शन
इसके अलावा चेतसिंह घाट पर पहली बार थ्री डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो के जरिए पुराणों की कहानियां जीवंत की गयीं। गंगा की गोद में शिव भजनों का लेजर और लाइट मल्टीमीडिया शो भी आज आयोजित हुआ, जबकि काशी विश्वनाथ धाम के सामने ग्रीन पटाखों की छटा ने भी पर्यटकों को लुभाया।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश की जनता को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति, आध्यात्मिकता और परंपरा के प्रतीक कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पर्व की हार्दिक बधाई। पवित्र स्नान और दीप से जुड़ा यह अवसर सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।