आरयू ब्यूरो, लखनऊ। छुट्टी की उम्मीद लगाए यूपी पुलिस के जवानों के लिए गुरुवार शाम एक बुरी खबर आई है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस महानिदेशक काननू-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी है।
इस बारे में डीजी प्रशांत कुमार ने लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि 26 जनवरी तक दोनों अति महत्वपूर्ण आयोजनों को देखते हुए मजबूत कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जाए।
यह भी पढ़ें- 22 जनवरी से पहले सजावट के साथ संवारी जाएंगी अयोध्या जाने वाली लखनऊ की सड़कें, कमिश्नर ने विभागों के अफसरों को दिए ये निर्देश
साथ ही सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से डीजी एलओ ने उम्मीद जताई है कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को 26 जनवरी तक विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से ही अवकाश दिलाएंगे।
साथ ही अपने आदेश में डीजी ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस पर जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगी है उन्हें शतप्रतिशत संख्या में ड्यूटी पर भेजा जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
दस हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
वहीं प्रशांत कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मीडिया को बताया कि “अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। दस हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी निगरानी कराई जा रही। कार्यक्रम के दिन और उसके बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।