आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लाठीचार्ज के विरोध में हापुड़ व लखनऊ समेत प्रदेशभर के अधिवक्ता योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने वकीलों को अपना समर्थन दिया है। सोमवार को आप सांसद संजय सिंह धरनारत व घायल वकीलों से मिलने हापुड़ पहुंचे। धरनास्थल पर संजय सिंह ने यूपी के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अदालतों में पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले अधिकवक्ताओं परर ही योगी आदित्यनाथ लाठियां चलवा रहें हैं। योगी सरकार अगर इसी तरह का दमनात्मक रवैया अपनायेगी तो काला कोट पहनने वाले वकील सरकार का काला चेहरा उजागर करने से पीछे नहीं हटेंगे।
पांच दिन से अधिवक्ता सड़कों पर, अदालतों में कामकाज ठप
आंदोलनरत वकीलों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जब भी किसी के साथ अन्याय होता है तो वह वकीलों की तरफ देखता है, लेकिन पिछले पांच दिनों से अधिवक्ता वर्ग सड़कों पर संघर्ष कर रहा। पूरे प्रदेश की अदालतों में कामकाज ठप है। इस लाठीचार्च में 30 से अधिक अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन सरकार अपनी तानाशाही पर अड़ी है।
जब योगी सरकार को कोई मामला ठंडे बस्ते में डालना…
आप सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सबकुछ सामने दिख रहा। हर साक्ष्य का वीडियो मौजूद है तो सरकार एसआइटी की बात क्यों कर रही है। जब योगी सरकार को कोई मामला ठंडे बस्ते में डालना होता तो एसआइटी को दे दिया जाता है। आज तक एसआइटी को दिये गये किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है।
अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता करने वालों को सीधे दंड
संजय सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता करने वालों को सीधे दंड दें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अगर मेरी संसद सदस्यता बहाल होती है तो मै इसके खिलाफ संसद में आवाज उठाऊंगा। आम आदमी वकीलों के हर संघर्ष में उनके साथ है।