एक समान मुआवजे समेत 15 मांगों के लिए किसानों ने LDA गेट पर शुरू किया अनिश्चित कालीन प्रदर्शन, सरोजनीनगर विधायक व VC ने धरनास्‍थल पर पहुंचकर मनाया

एक समान मुआवजे
किसान नेताओं को समझाते एलडीए वीसी साथ में राजेश्‍वर सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जमीन के बदले एक समान मुआवजे व चबूतरों समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्‍या में महिला व पुरुष किसानों ने आज एक बार फिर एलडीए के गेट पर टेंट लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन व नारेबाजी की जानकारी लगते ही एलडीए उपाध्‍यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व सरोजनीनगर के भाजपा विधायक राजेश्‍वर सिंह ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाने की जगह खुद ही उनके पास समस्‍याएं सुनने पहुंचें।

प्रदर्शन का नेतृत्‍व करने वाले भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक, राष्‍ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों से गेट नंबर दो पर करीब आधा घंटा चली वार्ता के दौरान एलडीए वीसी व बीजेपी विधायक ने मंच से ही वहां मौजूद आम किसानों को संबोधित करते हुए समस्‍याएं दूर कर उनके साथ न्‍याय किए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने विधायक राजेश्‍वर सिंह व इंद्रमणि त्रिपाठी को अपना 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

एलडीए मुखिया व राजेश्‍वर सिंह के आश्‍वासन पर किसानों ने अनिश्चित कालीन चलने वाले अपने धरने को आज शाम ही समाप्‍त कर दिया। जिसके बाद एलडीए के अफसरों ने भी राहत की सांस ली।

पानी की समस्या के लिए जल निगम को दिए 17 लाख 

वहीं किसानों की मांगे सुनने के साथ ही उपाध्यक्ष ने उन्‍हें यह भी समझाया कि एलडीए अपने स्‍तर से उनके लिए क्‍या कर रहा। इंद्रमणि त्रिपाठी ने किसानों को अवगत कराया कि पीने के पानी की समस्या दूर करने के लिए प्राधिकरण द्वारा 17 लाख 79 हजार रूपये जल निगम को हैंड पंप लगाने के लिए दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 77 दिनों से धरना दे रहे किसानों की मांगों के लिए एलडीए पहुंचे भाजपा सांसद, जानें क्‍या हुई बात
200 चबूतरों के आवेदन के सत्यापन को भेजा पत्र

किसानों द्वारा कानपुर रोड योजना में चबूतरे की मांग पर उपाध्यक्ष ने बताया कि 200 चबूतरों के आवेदन के सत्यापन के लिए अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) को लेटर भेजा गया है। साथ ही आज वीसी ने तहसीलदार अर्जन शशिभूषण पाठक को मौके पर निर्देशित किया कि रूचि खंड व रश्मि खंड में चबूतरों के आवंटन के लॉटरी जल्‍द से जल्‍द कराएं।

उपाध्‍यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रूपये का टेंडर किया गया है। इसके अलावा तोंदेखेड़ा और सालेह नगर में भी सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए जल्‍द ही टेंडर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अफसरों की वादाखिलाफी से नाराज किसानों ने किया LDA का घेराव, कहा सरकार हितों की करती है बात, लेकिन अधिकारी सुनना भी नहीं चाहतें

वहीं किसानों की एक समान मुआवजे की मांग पर उपाध्‍यक्ष ने कहा कि प्रतिकर बढ़ाने के लिए अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) की अध्यक्षता में समिति गठित है,  शीध्र ही इसकी बैठक आयोजित कर आगे के जरूरी कदम उठाएं जाएंगे।

भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्‍यक्ष अमर सिंह लोधी ने बताया कि एलडीए ने किसानों से जमीन ली थी जिसके बदले उन्‍हें करीब चार रुपये प्रति फुट के हिसाब से मुआवजा दिया गया, जबकि कई लोगों को आठ व 14 रुपए की दर से प्रतिकर दिया गया है, जो आम किसानों के साथ अन्‍याय है। जिसके चलते आज किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। एक समान मुआवजे समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने को सरोजनीनगर विधायक व एलडीए उपाध्‍यक्ष के मांगें मानने पर समाप्‍त कर दिया गया है। उपाध्‍यक्ष व विधायक ने भरोसा दिलाया है कि किसानों के साथ अन्‍याय नहीं होगा उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

एक समान मुआवजे
गेट पर धरना देते किसान।