न्‍यू ईयर पर धूप ने दी लखनऊ वालों को ठंड से राहत, चार जनवरी से बदलेगा मौसम, शीतलहर की चेतावनी

मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। साल 2022 के पहले दिन लखनऊवासियों को ठंड से राहत मिली। राजधानी में एक जनवरी को दिन का तापमान 13 डिग्री रहा। वहीं छह जनवरी के बाद बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ में धूप निकलने की वजह से लोगों ने भी जमकर न्‍यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस दौरान शहर के जनेश्‍वर मिश्र पार्क, जू, स्‍मारक, इमामबड़े समेत अन्‍य जगाहों लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। अकेले लखनऊ चिडि़याघर में करीब 26 हजार लोगों ने सैर की।

हालांकि इस दौरान अधिकतर जगहों पर लोग कोरोना से बचाव के सबसे अहम हथियार मास्‍क व सोशल डिस्टिेंग के प्रति लापरवाह दिखे, जिसकों लेकर कुछ जागरुक लोगों व जानकारों ने बातचीत से लेकर सोशल मीडिया पर भीड़भाड़ वाले इलाकों की फोटो शेयर करते हुए चिंता भी जाहिर की। कोरोना के लखनऊ में एक बार फिर पैर पसारने के दौरान लोगों की ऐसी लापरवाही वाने वाले दिनों में जनता पर ही भारी पड़ सकती है।

दूसरी ओर अब तक ठंडे चल रहे पश्चिमी यूपी के मेरठ का भी रहा, शनिवार को तापमान 11 डिग्री, जबकि मुजफ्फरनगर के लोगों को अभी भी राहत नहीं मिली है। यहां तापमान सात डिग्री रहा और घना कोहरा भी छाया रहा।

मौसम विभाग के निदेशक डा.जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम के साथ अधिकतम पारा और लुढ़केगा। इससे वातावरण में ठंड रहेगी। साथ ही उत्तरी हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं सर्दी को बढ़ाने में मदद करेंगी।

यह भी पढ़ें- हो जाइये तैयार UP में बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

साथ ही मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है, इसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। इससे मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।

मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ बिजनौर समेत आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें- कोहरे की चादर से ढका UP, सबसे ठंडा हुआ शाहजहांपुर, जानें लखनऊ समेत अन्‍य शहरों का हाल