आरयू वेब टीम। केरल में ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ (नेगलेरिया फाउलेरी) लगातार कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ये एक दुर्लभ, लेकिन घातक संक्रमण है। जो अमूमन दूषित पानी के जरिए नाक से शरीर में प्रवेश करता है और दिमाग तक पहुंचकर गंभीर सूजन पैदा करता है।
सरकार की तरफ से लोगों को इससे बचने के लिए कई निर्देश जारी किए है, जैसे कि तालाबों और झीलों जैसे स्थिर पानी के स्रोतों में तैरने या स्नान करने से बचें। उन्हें फ्रेशवॉटर में प्रवेश करते समय नाक क्लिप का उपयोग करने या नाक बंद रखने, सामुदायिक कुओं और पानी की टंकियों में उचित मात्रा में क्लोरीन डालने और सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। स्थिर पानी के संपर्क में आने के बाद अगर लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सा सहायता लेने का भी निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक 69 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात ये है कि इन मामलों में तीन महीने के शिशु से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक के मरीज शामिल हैं। बीते कुछ हफ्तों में कई मौतें हुई हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और अधिक सतर्क हो गया है। राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे हर मेनिंगो एन्सेफलाइटिस केस की जांच पीएएम के संदर्भ में करें। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ज्यादा हीमोग्लोबिन भी शरीर के लिए खतरनाक, सेहत को होगा भारी नुकसान
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि पिछले साल संक्रमण खौस तौर पर कुछ जिलों जैसे कोझिकोड और मलप्पुरम में विशिष्ट क्लस्टर से जुड़ा था, लेकिन इस बार केस प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों से सामने आ रहे हैं। यह स्थिति महामारी विज्ञान जांच को और जटिल बना रही है।
मंत्री जॉर्ज ने आगे कहा कि संक्रमण की शुरुआती पहचान बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि केरल में संक्रमण के बाद जीवित रहने की दर 24 फीसदी है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह केवल तीन फीसदी है। इसका श्रेय समय पर डायग्नोसिस और एंटीपैरासिटिक दवा ‘मिल्टेफोसिन’ के उपयोग को दिया जा रहा है।
कैसे फैलता है संक्रमण-
• यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती।
• संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब कोई व्यक्ति दूषित पानी के संपर्क में आता है और अमीबा नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाता है।
• अमीबा दिमाग तक पहुंचकर घातक सूजन पैदा करता है।
बीमारी के लक्षण- तेज सिरदर्द, बुखार, मतली और उल्टी, तेजी से बिगड़ते हालात- दौरे पड़ना और बेहोशी।
बचाव के उपाय-
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे एहतियात जरूर बरतें।
तालाबों, झीलों और अन्य स्थिर पानी में तैराकी या स्नान से बचें।
फ्रेशवॉटर में प्रवेश करते समय नाक क्लिप का इस्तेमाल करें या नाक बंद रखें।
सामुदायिक कुओं और पानी की टंकियों में क्लोरीन का प्रयोग कर साफ-सफाई बनाए रखें।
अगर पानी के संपर्क के बाद लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।