आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की खाली राज्यसभा सीट को भरने के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए मंगलवार को राज्यसभा उप चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना पर्चा भरा। उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने कहा, “आज शिक्षक दिवस है। यूनिवर्सिटी में एक शिक्षक के तौर पर मैंने बच्चों को शिक्षा दी। भाजपा ने एक शिक्षक को शिक्षक दिवस पर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर गिफ्ट दिया है।” उन्होंने कहा “पीएम मोदी ने विश्वास जताकर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। अब मैं उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज संसद में उठाने का काम करूंगा।”
वहीं नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक भी वहां मौजूद रहे। बड़ी संख्या में भाजपा विधायक और नेताओं ने विधानसभा सचिवालय में पहुंचकर अपने नेता का समर्थन किया। आज नामांकन का आखिरी दिन है। बुधवार को जमा कराए जाने वाले नामांकन फॉर्म की जांच होगी और आठ सितंबर तक नाम वापस लेने की समय सीमा निर्धारित की गई है। हालांकि, नामांकन के आखिरी दिन विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी राज्यसभा की खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को वोटिंग
ऐसे में अगर कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरता है तो नामांकन फॉर्म की जांच के बाद दिनेश शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा हो सकती है। अगर चुनाव की नौबत आई तो 15 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन रिजल्ट जारी होगा।
बता दें कि भाजपा के सीनियर नेता हरिद्वार दुबे के निधन के कारण उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। हरिद्वार दुबे का 72 साल की आयु में 26 जून को निधन हो गया था। दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। भाजपा सांसद की खाली सीट पर चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की घोषणा की गई। 15 सितंबर को चुनाव की तिथि घोषित की गई है।