डोडा की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ये चुनाव तीन खानदान व नौजवानों के बीच, इन्होंंने किया आपके साथ पाप

डोडा में मोदी
जनसभा को संबोधित करते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बड़ा हमला बोला। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव तीन खानदानों और यहां के नौजवानों के बीच है। इनमें एक खानदान कांग्रेस का है। एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक खानदान पीडीपी का है। जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की।उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया।

जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही। इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कहीं भी, कभी भी उभरने ही नहीं दिया। परिवारवाद ने दशकों तक यहां के बच्चों और होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया।

यह भी पढ़ें- सेमिकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, दुनिया को भरोसा देता है आज का भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटो सफर किया है, इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है। चारो तरफ जोश ही जोश है। आपका ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद मैं दोगुनी, तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे।

बता दें कि चार दशकों यानी 45 साल बाद किसी प्रधानमंत्री की पहली रैली है। 1979 में इंदिरा गांधी ने डोडा में रैली की थी। डोडा कई दशकों तक आतंकवाद से प्रभावित रहा है। रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल की ड्रोन से निगरानी की जा रही। इसके लिए पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी, राजनीति में आने के लिए बड़ी संख्या में युवा बैठे तैयार