आरयू वेब टीम।
गया जिले के परैया थाने के मंझार गांव के एक सरकारी स्कूल के मेन गेट पर आज सुबह दो जिंदा बम बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने ये बम स्कूल को उड़ाने के लिए स्कूल के गेट की ग्रिल से बांधकर रखा गया था।
यह भी पढ़ें- ट्रैक के पास विस्फोट में युवक घायल, तीन बम बरामद
दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने मंझार गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक बार फिर दो बम रखा है। एक केन बम है, जबकि दूसरा सुतली मे लपेटा बम है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बम स्क्वॉयड को भी बम डिफ्यूज करने के लिए बुला लिया गया।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में बम के साथ इंडियन मुजाहिदीन का धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप
बता दें कि इसी स्कूल में ही कुछ दिनों पहले बम रखा गया था जिसे एक छात्र ने देख लिया था और प्राचार्य को बताया था। पुलिस को जानकारी दी गई थी जिसके बाद बम को निष्क्रिय किया गया था। उसके बाद दुबारा नक्सलियों ने फिर से दहशत फैलाने के लिए दो बम रखा है। एक माह के अंदर दूसरी बार स्कूल के मुख्य द्वार पर बम मिलने की घटना से स्कूल के छात्रों समेत अभिभावकों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में बम की सूचना से हड़कंप
वहीं पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है कि बम रखने के पीछे नक्सलियों की क्या मंशा हो सकती है। साथ ही बम के प्रकार और पॉवर की भी पड़ताल की जा रही है।