आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोहनलालगंज में लखनऊ-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक हादसा हो गया है। प्राइवेट बस बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराकर एक दुकान में घुस गई। हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। हादसे की आवाज व यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर लखनऊ से उन्नाव जा रही थी। तभी मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा कट के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान और बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। जिनमें करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायलों को मोहनलाल सीएचसी में भर्ती कराया, जिसमें से कई यात्रियों की स्थिति गंभीर है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बस-बोलेरो की भीषण टक्कर, महाकुंभ आ रहे दस श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
बताया जा रहा है कि गलत दिशा से अचानक आए ट्रक की वजह से बस बेकाबू हुई और हादसा हो गया। वहीं बस जिस दुकान से टकराई थी उस समय दुकान बंद थी और अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर के लिए यातायात बाधित हुआ। जिसे बाद में पुलिस ने क्लियर कराया।