दहशत बनाने के लिए माओवादियों ने डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया सोलर प्‍लांट

माओवादी हमला

आरयू वेब टीम। 

अपना आतंक कायम करने के लिए माओवादियों ने एक बार फिर बिहार के गया में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मओवादियों ने बीती रात्रि आमस स्थित एक सोलर प्लांट को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सूनी गई। इतना ही नहीं माओवादियों ने केबिन और कंट्रोल रूम को उड़ाने के साथ ही दूसरे केबिन को तोड़ दिया और अन्य समानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया रेल ट्रैक

मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने कुछ समय पहले पवार प्लांट के संचालक से लेवी की मांग की थी। संचालक के ओर से लेवी नहीं मिलने पर बौखलाए माओवादियों ने अपनी दहशत बनाने के लिए डायनामाइट लगाकर प्‍लांट को ही उड़ा दिया।

यह भी पढ़ें- हजारीबाग: लेवी के पैसे को लेकर भिड़े नक्‍सली, कमांडर समेत कई की मौत

धमाके की आवाज और धुंआ उठता देख एसपी नक्सल एसएसबी जवान और पुलिसकर्मियों ने बम डिस्‍पोजल दस्‍ते के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। समझा जा रहा है कि यह घटना माओवादियों ने गया के लोगों पर अपनी दहशत बनाने के लिए अंजाम दिया है।

बताते चले कि नक्‍सल प्रभावित गया जिले में यह कोई पहली इस तरह की घटना नहीं थी। इससे पहेल सात अगस्त को नक्सलियों ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र में विस्फोटक लगाकर एक सामुदायिक भवन को जमीदोज कर दिया था।

यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद