न्यूजीलैंड में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत

भूकंप के झटके

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। न्यूजीलैंड में बुधवार को लोगों की नींद भूकंप के झटकों के साथ खुली। अचानक धरती हिलने-डुलने लगी जिससे सभी घरों से बाहर निकलकर भागे। काफी देर तक लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौला बना रहा है। बुधवार को आए इस भूंकप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। इस तीव्रता के भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राहत की बात है कि भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, आज भोर में आए 5.6 तीव्रता वाला भूकंप क्राइस्टचर्च से लगभग 124 किलोमीटर पश्चिम में मध्य दक्षिण द्वीप में आया था। जियोनेट निगरानी एजेंसी ने बताया कि 14,000 लोगों ने भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है। एजेंसी ने लोगों के हवाले से बताया कि भूकंप के कारण कहीं-कहीं अलार्म भी बज गए थे।  भूकंप के झटके ऑकलैंड तक महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- अब भूकंप से डोली अंडमान की धरती

एक किसान सारा हसी ने बताया कि उन्होंने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किए। ये भूकंप पहले आए भूकंपों की तुलना में अधिक शक्तिशाली था। उन्होंने बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, डिप्टी मेयर स्कॉट शैनन ने बताया कि तत्काल कोई नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटके से हिला बाली, घरों से निकले लोग