आरयू वेब टीम।
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीख आज चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने एक प्रेसवार्ता कर दी है।
प्रसेवार्ता में अचल कुमार ने बताया कि तीनों राज्यों में दो चरण में चुनाव होंगे। त्रिपुरा में पहले चरण के लिए 18 फरवरी को चुनाव होगा। दूसरे चरण में मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीन मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सरकार ने सौ करोड़ रुपए का फंड किया मंजूर: मोदी
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज से ही इन तीनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गयी है। साथ ही केंद्र पर भी आचार संहिता लागू रहेगी। उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 20 लाख रुपये निर्धारित की गयी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख त्रिपुरा में 31 जनवरी और नागालैंड तथा मेघालय में सात फरवरी है।
बता दें कि मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा तीनों विधानसभा में 60-60 सीटें हैं। इन तीनों राज्यों का कार्यकाल क्रमशः छह, 13 और 14 मार्च को समाप्त हो रहे हैं। त्रिपुरा में जहां लेफ्ट की सरकार है, वहीं, मेघालय में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक गठबंधन नगालैंड में सत्तासीन है। डेमोक्रेटिक गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थित है।