मेघालय व नगालैंड में वोटिंग खत्म, जमकर हुआ मतदान

मेघालय नगालैंड में वोटिंग

आरयू वेब टीम। पूर्वोत्तर के दो राज्य मेघालय और नगालैंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन दोनों प्रदेशों में वोटिंग 59-59 सीटों पर हुई है। वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग का कहना है कि तीन बजे तक, मेघालय में 63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नागालैंड में 72.99 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि वोटिंग का फाइनल डाटा देर रात तक आना की उम्‍मीद है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो कि शाम चार बजे तक चला। मेघालय में करीब 11 लाख महिलाएं सहित 21 लाख से ज्यादा वोटरों के हाथ में 369 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला था। मेघालय में करीब 81 हजार वोटर पहली बार मतदान करने के लिए पात्र थे। 59 सीटों पर मतदान के लिए राज्य में 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मेघालय में विधानसभा की 60 सीटों में से 36 सीटें खासी एवं जैंतिया हिल्स में और 24 सीटें गारो हिल्स में आती हैं।

मेघालय में इस बार कुल 369 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 36 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि 44 निर्दलीय हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्ता में दोबारा आने की कोशिश करने वाली सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को इस बार सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा सकता है। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। इस राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 है।

यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस की नीति वोट पाओ, भूल जाओ

नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है। राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतों की गिनती दो मार्च को होगी। नगालैंड में मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- EC ने किया मेघालय समेत तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो मार्च को आएंगे नतीजे