मेघालय-नगालैंड में मतदान के बीच तिजित में बम ब्‍लास्‍ट, एक घायल

मेघालय-नागालैंड
मतदान के लिए लाइन लगाए मतदाता।

आरयू वेब टीम।

पूर्वोत्‍तर के दो राज्‍यों मेघालय-नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 60 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। यहां के कुल 2,156 में आधे से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं दूसरी ओर नागालैंड के तिजित के एक पोलिंग बूथ पर बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। इसलिए यहां 59 सीटों के लिए ही चुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने तारीख की घोषित, त्रिपुरा में 18 और मेघालय-नगालैंड में 27 फरवरी को होगा मतदान

मतदान शाम चार बजे तक चलेगा, लेकिन कुछ अंदरूनी जिलों के मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे ही मतदान समाप्त हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नगालैंड में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 281 कंपनी के अलावा राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है।

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि नगालैंड के 2,156 मतदान केंद्रों में से 1100 को अति संवेदनशील, 530 को संवेदनशील और 526 को सामान्य घोषित किया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीएपीएफ करेगा और राज्य पुलिस उसकी मदद करेगी।

बता दें कि नगालैंड में 11,76,432 मतदाताओं में से 5,97,281 पुरूष और 5,79,151 महिला मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगी, जिनमें सैन्य सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं की संख्या 5884 हैं।

यह भी पढ़ें- धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है BJP, मेघालय में चर्चों को दिया करोड़ों का ऑफर: राहुल