लखनऊ STF की टीम ने तेंदुआ की खाल व पिस्‍टल के साथ तस्‍कर को किया गिरफ्तार, दस की आधी नोट के सहारे होनी थी डिलेवरी

तेंदुआ की खाल
खाल के साथ पकड़ा गया आरोपित।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रोक व पुलिस और एसटीएफ की सख्‍ती के बावजूद तस्‍कर तेंदुआ को अपना शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहें हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया है। यहां लखनऊ एसटीएफ की टीम ने एक तस्‍कर को गिरफ्तार कर उसके पास से तेंदुआ की खाल बरामद की है। तस्‍कर इस खाल को दस रुपए की आधी नोट के सहारे आगे डिलेवर करने वाला था।

एसटीएसफ लखनऊ की टीम के सीओ प्रमेश कुमार शुक्‍ला ने आज इस बारे में मीडिया को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवरिया में तेंदुआ की खाल की तस्‍करी की जा रही है। जिसपर एसआइ संतोष सिंह के नेतृत्‍व में जावेद आलम सिद्दीकी, कविंद्र साहनी व एसटीएफ के जवानों की टीम को लखनऊ से देवरिया भेजा गया था।

यह भी पढ़ें- गुडंबा की गलियों में टहल रहा तेंदुआ CCTV फुटेज में हुआ कैद, Video देख सहमे लोग, महिला पर हमले की बात भी आई सामने

वहां पहुंचने पता चला कि मडुआडीह चौराहे पर सृष्टि फर्नीचर की दुकान से तेंदुआ की खाल की तस्‍करी की जा रही है। जिसपर एसटीएफ की टीम ने मडुआडीह क्षेत्र निवासी हरिशंकर विश्‍वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। हरिशंकर के पास से एसटीएफ ने तेंदुआ की खाल के अलावा एक पिस्‍टल, सात कारतूस व दस की नोट का आधा हिस्‍सा मिला है।

यह भी पढ़ें- बंथरा में सड़क दुर्घटना में तेंदुआ की मौत, चार महीने से खौफ के साए में थे ग्रामीण

पूछताछ में हरिशंकर ने एसटीएफ को बताया कि यह खाल उसे क्षेत्र के ही बरहा निवासी प्रदीप यादव ने दी थी। बैग में खाल देने के साथ ही आधी नोट भी दी थी, जिसपर कोड लिखा था। प्रदीप ने उससे कहा था कि नोट का आधा हिस्‍सा जो भी देगा उसे खाल दे देना।

भारत-नेपाल बॉर्डर के जंगल से खाल लाया था प्रदीप 

हरिशंकर के अनुसार प्रदीप यह खाल भारत-नेपाल बॉर्डर के जंगल से लाया था। एसटीएफ हरिशंकर को पुलिस को हवाले करने के साथ ही अब प्रदीप व खाल लेने वाले तस्‍कर की तलाश में जुटी है। समझा जा रहा है कि भारत बॉर्डर के जंगल में तस्‍करों ने तेंदुआ का शिकार किया होगा।