मायावती की अपील, “हर घर तिरंगा” लगाकर देशवासी अपनी खुशी का करें इजहार

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को देशवासियों से पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है। मायावती ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर सभी देशवासियों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए। अपने घरों में तिरंगा झंडा जरूर लगाना चाहिए।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है तथा हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो, परन्तु वह राष्ट्रीय झण्डे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा की अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के 75 वर्ष मना रहा है तो इस खास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, बीएसपी की यह अपील।

यह भी पढ़ें- ‘स्‍वतंत्रता साप्‍ताह’ पर तिरंगा रोशनी से जगमग होंगे लखनऊ के प्रमुख पार्क-चौराहे, संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता व सेल्‍फी प्‍वाइंट के लिए भी एलडीए ने शुरू की तैयारी

बता दें कि इस साल 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में आजादी का जश्न देश भर में मनाया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी लगातार लोगों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील कर रही है। हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सभी घरों में तिरंगा पहुंचाया जा रहा है। लोग अपने घर की छत पर यह तिरंगा लगाएंगे और गर्व महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती ने फिर दिया विपक्ष को झटका, उपराष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़ को देंगी समर्थन, बोलीं अपने मूवमेंट को ध्‍यान में रख BSP ने लिया फैसला