आरयू वेब टीम। निर्वाचन आयोग ने बुधवार यानी 20 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आज से प्रत्याशी चुनाव के लिए अपना नामांकन भर सकते हैं। चुनाव आयोग ने बीते हफ्ते आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इस बार का इलेक्शन सात चरण में कराया जाएगा।
इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी अधिसूचना में नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है। हालांकि त्योहार के कारण बिहार में पहले चरण में होने वाले लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। बता दें कि बिहार कुल 40 लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी।
बता दें कि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च है, जबकि बिहार में दो अप्रैल है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पांच राज्यों के चुनाव में झूठी शिकायत करने वालों पर होगी कार्रवाई, EC ने जारी की गाइडलाइन
दरअसल पहले चरण में तमिलनाडु राज्य की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र राज्य में पांच-पांच सीटों में वोट डाले जाएंगे।
इसके साथ बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की सीटों पर मतदान होगा। मणिपुर, मेघालय की दो-दो और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी में की एक-एक सीटों पर वोट डाले जाएंगे।