आरयू वेब टीम।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में घिरे यूपीए अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। जमीन खरीद व बेनामी संपत्तियों के मामलों में वाड्रा को पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया गया है। ईडी बेनामी संपत्तियों के जिन मामलों में वाड्रा से पूछताछ करना चाहता है, उनमें दिल्ली एनसीआर, बिकानेर जमीन मामला, विदेश में सपंति सहित अन्य मामले शामिल हैं।
पहले भी ईडी इन मामलों में पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब वह दोबारा नए सिरे से पूछताछ करने की तैयारी में है। ईडी ने बीते फरवरी में दुबई के जुमैराऔर लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायरमें बेनामी संपत्ति के मामले में तीन दिन तक पूछताछ की थी। वहीं अभी दो दिन पहले ही विदेश में बेनामी संपत्ति के मामले में फंसे उद्यमी रॉबर्ट वाड्रा और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को राहत, दो मार्च तक बढ़ी अंतरिम जमानत
दरअसल, ईडी ने दोनों को मिली अंग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी की याचिका पर अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय ने इसके साथ ही वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को दी गई अग्रिम जमानत को भी चुनौती दी है। इससे पहले एक अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने रॉबर्ट वाड्रा को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी।
कोर्ट ने वाड्रा को निर्देश दिया था कि बगैर पूर्व सूचना दिए वह देश नहीं छोड़ेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह सुबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मुकदमे से जुड़े गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।