आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मैच नीदरलैंड बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला गया। विश्व कप में लगातार अपने तीन मैच हारने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को आखिरकार अपनी पहली जीत मिल गई। शनिवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने विरोधी नीदरलैंड की टीम को पांच विकेट से हराया। लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने श्रीलंका को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में अपने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को पहली जीत का स्वाद चखाया। उनके अलावा पथुम निशंका ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली, जबकि चरिथ असलंका ने 44 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका जल्दी लगा। सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा मात्र आठ रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 18 रन था।
यह भी पढ़ें- इकाना में खेला जाएगा भारत-इग्लैंड वर्ल्ड कप मैच, नौ शहरों को मिली मेजबानी
इसके बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान कुशल मेंडिस भी 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सदीरा और निशंका ने संभलकर खेला। अंत में सदीरा का साथ धनंजय डी सिल्वा ने दिया। जिन्होंने बल्ले से 30 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। पॉल वैन कोलिन के नाम एक-एक विकेट रहा।
130 रन की साझेदारी विश्व कप में नया रिकॉर्ड
इससे पहले नीदरलैंड ने साइब्रैंड एंगलब्रेख्त के 70 रन और लोगन वान बीक के 59 रन की मदद से 49.4 ओवर में ऑल आउट होकर 262 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने खराब शुरुआत की।
श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका और रजिथा ने चार-चार विकेट झटके। वहीं महीश तीक्षणा के खाते में एक विकेट आया। इस जीत के साथ श्रीलंका अंकतालिका में नीचे से अब दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि नीदरलैंड अभी श्रीलंका से एक स्थान ऊपर है।