गो एयर विमान के इंजन में आयी खराबी, बाल-बाल बचे 112 यात्री

गो एयर विमान

आरयू वेब टीम। 

दिल्‍ली से श्रीनगर के लिए शनिवार सुबह उड़ा भरने वाला गो एयर के विमान के इंजन में तकनीकी आ गई, जिसकी वजह से विमान की लेह में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान में 112 लोग सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारी और विमान चालक की समझारी से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज गो एयर के विमान एयरबस 320 नियो 112 यात्रियों के साथ सुबह 9:20 पर उड़ान भरी, लेकिन टेक ऑफ होते ही पायलट ने पाया कि विमान का एक इंजन बंद हो गया है, जिससे विमान संतुलन खो सकता है। यात्रियों की जान बचाने में तत्परता दिखाते हुए विमान के पायलट नीरज जोशी ने तुरंत दोबारा लेह एयपोर्ट पर लैंडिंग का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें- ईरान में यात्रियों से भरा विमान क्रैश, 66 की मौत

उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तुरंत इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिग के लिए स्वीकृति दी गई। एक ही इंजन के सहारे पायलट ने बड़ी सावधानी से सुबह 9:30 पर प्लेन को लैंड किया।

बता दें कि विमान की एक ही इंजन के सहारे लैंडिंग होने से प्लेन के असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है, लेकिन गो एयर विमान के पायलट ने इस स्थिति को अच्छे से संभाला और प्लेन की सेफ लैंडिंग करायी।

यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री

मालूम हो कि प्लेन के टेक ऑफ से पहले उसकी जांच की जाती है, लेकिन इसके बावजूद इंजन के खराब होने के बारे में पता नहीं चल सका। इसकी असली वजह जानने के लिए इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- 91 लोगों के साथ रूसी सेना का विमान काला सागर में क्रैश