आरयू वेब टीम।
आज सुबह सोची से सीरिया जा रहा रूसी सेना का विमान टीयू-154 काला सागर के ऊपर क्रैश हो गया। विमान में कुल 91 लोग सवार थे, जिसमें नौ मीडियाकर्मी भी शामिल बताए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएसफपी ने ट्वीटर के माध्यम से बताया कि विमान का मलबा ब्लैक सी में मिला है।
रूसी समय 5 बजकर 20 मिनट पर इस विमान ने सोची से सीरिया जाने के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग 20 मिनट बाद ही विमान रडार से गायब हो गया। रूस के सर्च ऑपरेशन में विमान का मलबा काला सागर में डेढ़ किलोमीटर के दायरें में मिला है।
मौसम सही होने के बाद भी हादसा हो जाने पर आशंका जताई जा रही है कि हादसा विमान में तकनीकी खराबी के चलते हुआ होगा। विमान में रूसी आर्म्ड फोर्सेज के बैंड मेम्बर भी सवार थे। यह लोग सीरिया स्थित एक रूसी एयरबेस में आयोजित कॉन्सर्ट में भाग लेने जा रहे थे।