मुंबई में बरसे मोदी, ‘50 दिन बाद बढ़ेगी बेइमानों की तकलीफ’

modi in mumbai

आरयू वेब टीम।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मुंबई तट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर समुद्र में छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही पीएम ने मुंबई में दो मेट्रो रेल परियोजनाओं का भी शिलान्‍यास किया। आयोजित कार्यक्रम में मोदी न सिर्फ नोटबंदी विरोधियों पर जमकर बरसे बल्कि कालाधन रखने वालों को भी चेताया।

प्रधानमंत्री ने भ्रष्‍टाचारियों से कहा कि लौट आइये फांसी नहीं चढ़ाएंगे। पीएम ने नोटबंदी पर साथ देने की बात पर एक बार फिर आज जनता को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि 50 दिनों बाद बेइमानों की तकलीफें बढ़ेगी जबकि ईमानदार लोगों की घटेंगी।

पीएम ने कहा कि आठ नवंबर को हमने काले धन के खिलाफ बहुत बड़ा हमला किया। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ शुरू अब यह लड़ाई जीतने के बाद ही रूकेगी। लोगों ने सोचा कि बैंक वालों को पटा लो सब ठीक हो जाएगा लेकिन उन्‍होंने अपने साथ ही बैंक कर्मियों को भी फंसा दिया।

आजादी के बाद 70 सालों में देश का विकास होना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ अधिकतर गांवों में बिजली तक नहीं पहुंची। हमारी सरकार आने के बाद इस छेत्र में भी तेजी से काम हो रहा है।

पर्यटन को बढ़ावा देने की बात पर उन्‍होंने कहा कि सिर्फ ताजमहल से ही दुनिया में भारत का पर्यटन नहीं पहचाना चाहिए हमारे पास एक से एक किले हैं इन पर भी ध्‍यान देना होगा। छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल बन जाने के बाद भी देश में पर्यटकों को संख्‍या बढ़ेगी।

देश की जनता ने नोटबंदी से तकलीफ उठाने के बाद भी उनका साथ नहीं छोड़ा। वह आगे भी तकलीफ उठाने को तैयार है। लोग कहते हैं कि देश नहीं बदल सकता लेकिन मैं सवा सौ करोड़ की अबादी के दम पर कह सकता हूं कि यह हो सकता है।