उत्‍तर प्रदेश की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

बॉयलर फटने

आरयू संवाददाता, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी5 फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।

इस मामले में बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हुई है। स्थानीय पुलिस मौके पर हैं। इनके अतिरिक्त अन्य मजदूरों के दबने की पुष्टि नहीं हुई है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में बॉयलर की शटरिंग गिरने से 13 मजदूर घायल, पांच की हालत गंभीर

पुलिस ने मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हुए धमाके की आवाज करीब पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम पूरे मामले की जांच में जुट गए।

सीओ सिकंदराबाद ने मीडिया को बताया कि बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हुई है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है। बॉयलर फटने के कारण की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बॉयलर ब्लास्ट में छह की मौत, कई घायल