फर्जी माकर्शीट-सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

फर्जी माकर्शीट
गिरफ्तार गैंग के सदस्य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी मार्कशीट सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग के ये सदस्य विश्वविद्यालय और स्कूलों के फर्जी मार्कशीट्स, सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनाते थे।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आज भोर करीब चार बजे पारा क्षेत्र में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की बाउड्रीवाल के पास सर्विस लेन पर तीन बदमाशों को धर दबोचा और उनके कब्जे से विभिन्न शिक्षा बोर्ड, यूनिवर्सिटी एवं शैक्षिक संस्थानों की फर्जी माकर्शीट, सर्टिफिकेट एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त अल्ताफ राजा ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है जो विभिन्न प्रकार के फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार करता है।

साथ ही ये भी बताया कि वह इसके पहले दिल्ली में डॉ. एसपी पाण्डेय के साथ मिलकर फर्जी बेबसाइट बनाकर माकर्शीट बनाने का काम करता था। साल 2017 में थाना गीता कालोनी दिल्ली से डा. पाण्डेय के साथ गिरफ्तार होकर जेल गया था। साल 2019 में वह तथा लक्ष्य राठौर थाना चाणक्य पुरी दिल्ली में अन्य साथियों के साथ इसी मामले में जेल गये थे। जेल सग छूटने के बाद लखनऊ आकर पुन: यही काम करना शुरू कर दिया। फर्जी माकर्शीट व अन्य प्रपत्र बनवाने के लिए 15 से 20 हजार लेता था, जिसे सभी लोग आपस में बांट लेते थे।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 फर्जी परीक्षार्थी

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से 51 फर्जी मार्कशीट्स, सर्टिफिकेट, दो लैपटॉप,एक चार्जर, चार मोबाइल, चार फर्जी मुहर, एक यूपी नंबर की कार, एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अल्ताफ राजा पुत्र मोहम्मद सईद थाना पारा, जिला-लखनऊ, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व० अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, उम्र 55 आलमबाग, लखनऊ तथा लक्ष्य राठौर पुत्र सुरेश राठौर, फैजुल्लागंज लखनऊ के रुप में हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि लोगों को फर्जी दस्तावेज कोरियर के माध्यम से भेजता था। लखनऊ में अब तक लगभग दो हजार से अधिक विभिन्न प्रकार के फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुका है।

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती सत्यापन में हुआ फर्जीवाड़ा, यूपी बोर्ड के पांच बाबुओं पर FIR