आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। टीटीई की घूसखोरी तो लगभग हर ट्रेन की बात है, लेकिन घूसखोरों की करतूत से प्रभावित हुए युवक को जीआरपी ने आज उस समय धर दबोचा जब वह एक्सप्रेस ट्रेन में पैसा लेकर लोगो को सीट बेच रहा था। टीटीई की तरह स्टाइल और वेशभूषा में पकड़ा गया युवक सिर्फ कक्षा छह तक पढ़ा है। फर्जी टीटीई को पैसे देकर टिकट खरीदने वाले लोगों को जब उसकी असलियत का पता चला तो उन्होंने अपना माथा पीट लिया।
जानकारी के अनुसार हावड़ा से काठमांडू जाने वाली बाग एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी एस-9 में लोगों को सीट एलॉट करने के बहाने पैसा ऐंठ रहा था। घूसखोर टीटीई की ट्रेन में पैसा लेकर सीट बेचने की बात से वाकिफ यात्रियों ने इस फर्जी को भ्रष्ट टीटीई समझकर सीटें खरीदना शुरू कर दी। इसी बीच फर्जी टीटीई ने एक ही सीट को कई-कई लोगों को बेच डाली। टीटीई की इस हरकत पर किसी ने इसकी सूचना जीआरपी को दे दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने फर्जी टीटीई को धर दबोचा।
यह भी पढ़े- पत्नी के साथ पकड़ा गया करोड़ों की ठगी करने वाला रिटायर्ड जिला शोध अधिकारी

पूछताछ में जालसाज पुष्पेंद्र सिंह ऊर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है। फिलहाल आलमबाग के मवैया में किराए का कमरा लेकर रहता है। पुलिस ने सोनू के पास से यात्रियों से वसूले 23300 रुपए, फर्जी नेम प्लेट, पैंट्रीकार का कार्ड, आधा दर्जन से ज्यादा पेन, डॉयरी, रेलवे का चार्ट, आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड समेत कई दूसरे सामान भी बरामद किए है।
इधर बेगमपुरा एक्सप्रेस में टीटी की घूसखोरी से यात्रियों का हंगामा
इसके साथ ही आज शाम वाराणसी से लखनऊ पहुंची बेगमपुरा एक्सप्रेस के यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। एस-2, एस-3 के आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि टीटी ने सौ-दो सौ रुपए लेकर सौ से अधिक लोगों को बोगियों में ठुसवा दिया था। भीषण गर्मी के बीच टीटी की करतूत के चलते एक-एक सीट पर सात से आठ लोगों ने सफर तय किया। इस दौरान यात्रियों के शिकायत करने पर भी टीटीई ने बिना टिकट वाले से सीट नहीं खाली करवाई। जिसके चलते टिकट और टीटी को घूस देकर सफर करने वालों के बीच झगड़ा भी हुआ।
बोगी छोड़कर भाग गया टीटी
वाराणसी के मनोज कुमार ने बताया कि वह अपनी बिमार मां को लेकर सफर कर रहे थे, लेकिन पूरे रास्ते वह भी सीट पर ठीक से बैठ तक नहीं पाई। जिसके चलते उनकी तबियत और बिगड़ गई। बर्थ पर कब्जा जमाए बिना टिकट वाली महिलाओं से उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने टीटीई के सामने ही दो टूक कह दिया कि हमने भी आपको पैसा दिया है, सीट खाली नहीं करेंगे। जिसके बाद टीटी मौके से भाग गया।
यह भी पढ़े- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी ‘मौत की सेल्फी’