आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष को लेकर हो रही आलोचनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इसे बैन करने की मांग की जाने लगी है। इसी क्रम में लखनऊ में भी आदिपुरुष के फूहड़ डायलाॅग और प्रस्तुतिकरण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा। फिल्म को लेकर हिंदू महासभा ने रविवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में फिल्म के निर्माता-निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
हिंदू महासभा का कहना है कि फिल्म में भगवान श्रीराम का, माता सीता का और हनुमान जी का अपमान किया गया है। ऐसा लगता है जैसे फिल्म सनातन धर्म का अपमान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। मामले में तहरीर देकर फिल्म के कलाकारों, निर्माता-निर्देशक सहित सभी के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- भारी विरोध के बाद बदले जाएंगे आदिपुरुष फिल्म के टपोरी टाइप फूहड़ डायलाॅग
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशिर चतुर्वेदी के मुताबिक आखिर किस तरह हिंदू धर्म के देवी देवताओं और सनातन संस्कृति का अपमान बढ़ता जा रहा है। आदिपुरुष फिल्म में प्रभु श्री राम, माता सीता और हनुमान जी का अपमान किया गया है। यहां तक की भगवा रंग का भी अपमान किया गया है। यह असली रामायण से बहुत विपरीत है। हमारी मांग है कि यदि फिल्म नेपाल में प्रतिबंधित हो सकती है तो भारत में क्यों नहीं। हम सीएम योगी जी से मांग करते हैं कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर सनातन का अपमान रोकें।
वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला का कहना है कि हमारी फिल्म रामायण से प्रेरित है। हमने रामायण नहीं बनाई है।