मारिशॅस से अस्‍पताल पहुंचे सीएम ने जाना NTPC हादसे के घायलों का हाल, FIR दर्ज कराने का दिया निर्देश

मारिशॅस से अस्‍पताल पहुंचे सीएम

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तीन दिन के अपने मॉरीशस यात्रा से आज राजधानी पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एनटीपीसी हादसे के शिकार लोगों से अस्‍पतालों में जाकर मुलाकात की। एयरपोर्ट से सीधे संजय गांधी पीजीआई और फिर सिविल अस्‍पताल और केजीएमयू पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने डॉक्‍टरों से घायलों का हाल जानने के साथ ही बेहतर से बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।

इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्री स्वयं पूरे मामले को देखा और वह इस पर निर्णय ले रहे हैं। वहीं एनटीपीसी भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- NTPC: हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 26, रायबरेली पहुंचे राहुल ने जाना पीडि़तों का हाल

इलाज के संबंध में योगी ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा है। वहीं इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने की बात उठाएं जाने पर योगी ने एनटीपीसी के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने को कहा। इस मौके पर एनटीपीसी के जीएम राज कुमार भी मौजूद रहे।

मारिशॅस से अस्‍पताल पहुंचे सीएम

अफरा-तफरी के माहौल में कमियां छिपाते रहे जिम्‍मेदार

इस दौरान तीनों ही जगाहों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मॉरीशस से सीधे अस्‍पताल पहुंचने की जानकारी पर तीनों जगाहों के जिम्‍मेदार अपनी कमियों को छिपाने के लिए लगे रहे। सिविल अस्‍पताल और केजीएयू में तो जहां तक सीएम की निगाह जाने की गुंजाईश नजर आई वहां तक जमकर सफाई भी कराई गई। वहीं इस बात की भी कोशिश की गई कि कोई तीमारदार सीएम से शिकायत भी न कर सके। मुख्‍यमंत्री का दौरा सकुशल निपटने पर जिम्‍मेदारों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- NTPC के तीन AGM एयर एम्‍बुलेंस से भेजे गए AIIMS दिल्‍ली

अब तक जा चुकी हैं 32 जानें

बताते चलें कि बीते बुधवार को रायबरेली जिले के ऊंचहार में स्थित एनटीपीसी के ब्‍वॉयलर की पाइप में विस्‍फोट होने के चलते अब तक 32 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं इस दर्दनाक हादसे के शिकार लोगों का रायबरेली के अस्‍पतलों के अलावा, राजधानी के एसपीजीआई, केजीएमयू, सिविल अस्‍पताल और सिप्‍स में चल रहा है। वहीं बेहद गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में भी इलाज के लिए भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- योगी पहुंचे मॉरीशस, बीजेपी ने कहा बदल रही प्रदेश की छवि