आरयू वेब टीम। पेट्रोल और डीजल कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। बुधवार को डीजल की कीमत में 25 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 27 से 29 पैसे तक बढ़ी है। फिलहाल तेल के दाम लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों पर बने हुए हैं।
दिल्ली में आज यानि दस फरवरी को पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.73 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। पिछले दिन पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.48 रुपये प्रति लीटर पर था।
मुंबई में भी 10 फरवरी को पेट्रोल 94.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पिछले दिन पेट्रोल के दाम 93.83 रुपये और डीजल के दाम 84.36 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर थे।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 88.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.31 रुपये प्रति लीटर के हो गए हैं। पिछले दिन पेट्रोल 88.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 89.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.90 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 90.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.40 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं। हैं।
शहर- पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)- डीजल (रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ 86.53 78.09
भोपाल 95.52 85.78
जयपुर 93.98 85.95
चंडीगढ़ 84.31 77.44
पटना 90.03 82.92
शिलांग 89.52 82.11
देहरादून 87.15 78.76
कीमतों में कितना हुआ बदलाव
दिल्ली में एक जनवरी से अब तक पेट्रोल करीब चार रुपया महंगा हो गया है। इसी के साथ डीजल भी करीब चार रुपये की ही बढ़त देखने को मिली है। नए साल में अब तक कीमतों में 14 बार बढ़त दर्ज हो चुकी है। वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।