आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सर्विस ‘डायल 112’ के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजकर दी गई है, जिसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश में डायल 112 बिल्डिंग सहित 50 अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की भी बात कही गई है।
पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा है, ”हम पूरे उत्तर प्रदेश में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी।” इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआइपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई है।
दरअसल, यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मई में मुंबई से पकड़े गए कामरान अमीन की गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार ये धमकी दी गई है। बीते मई महीने में ऐसी ही एक धमकी पर मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- मैसेज पर मिली CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं, धमकी मिलने के बाद शासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन में बैठक शुरू हो गई है, जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत गृह विभाग के सभी सचिव और आला अधिकारी मौजूद हैं। मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक मैसेज के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की पहले भी धमकियां दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने मैसेज भेजने वाले की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया था। लगातार जान से मारने की धमकियों के चलते योगी आदित्यनाथ को सांसद बनने से पहले केंद्र सरकार की तरफ से जेड सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिससे सीएम बनने के बाद बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया है।