आरयू वेब टीम। चारा घोटाला मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल रांची उच्च न्यायालय में एक बार फिर से सुनवाई टल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले पर अब अगली सुनवाई 11 दिसंबर को की जाएगी।
लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की है। बाकी अन्य तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। वहीं अब चौथे मामले में उन्हें जमानत मिलना शेष है। अगर उन्हें इस मामले में जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। वह बीते तीन साल से जेल मे बंद हैं।
यह भी पढ़ें- चारा घोटाले के मामले में पूर्व CM लालू यादव को मिली जमानत, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकल पाएंगे जेल से बाहर
बता दें कि इस समय राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा। वह चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में आरोपी हैं और इनमें से तीन मामलों में लालू को जमानत मिल गई है, लेकिन एक मामले के कारण वह अब भी जेल में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दुमका कोषागार से अवैध निकासी वाले मामले में लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में दायर जमानत याचिका में लिखा कि ‘वे कई बीमारियों से ग्रसित हैं और दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उनको दी गई सजा में से हिरासत की आधी अवधि पूरी हो गई है। इस वजह से उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए, लेकिन सीबीआइ ने उनकी जमानत अर्जी का विरोध किया है।’