आरयू वेब टीम। गूगल पे, फोन पे और पेटिएम जैसे ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर रहने वालों को शनिवार एक बार फिर से यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा। यूपीआइ डाउन होने की वजह से करोड़ों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआइ की सर्विस डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया में शिकायत भी की। आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी यूपीआइ डाउन की पुष्टि की गई।
जानकारी के मुताबिक यूपीआइ डाउन होने की समस्या दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। यूपीआई में आई इस तरह की गड़बड़ी से भारी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए। करीब साढ़े 12 बजे तक 1800 से ज्यादा यूजर्स ने गूगल पे, फोन पे , पेटिएम, एसबीआइ के डिजिटल लेने देने की सर्विस बंद होने की शिकायत की। यूपीआइ में किन वजह से आउटेज का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल एनपीसीआइ ने इसको लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
वहीं यूपीआइ डाउन होने की वजह से स्थानीय खरीदारी, ऑनलाइन बिल भुगतान और रुपये ट्रांसफर करने समेत कई सारे काम रुक गए। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक करीब 66 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में समस्या आ रही है, जबकि वहीं 34 प्रतिशत ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत आने की सूचना दी।
दरअसल डिजिटल पेमेंट के तौर पर यूपीआई सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे एनपीसीआइ की तरफ से तैयार किया गया है। ये ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआइ से पेमेंट करना आज के समय में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि जब यूपीआइ में आउटेज की समस्या होती है तो इससे लाखो लोग प्रभावित होते हैं।
यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के ठप होने से दुनिया में हड़कंप, उड़ानों से लेकर बैंक सेवाएं प्रभावित
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूपीआइ यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी यूपीआइ डाउन हुआ था। हालांकि उस समय एनपीसीआइ की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को सॉल्व कर लिया गया था।