आरयू वेब टीम।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज एक बार फिर नए 500 के नोट जारी किए है। हालांकि डरने की जरूरत नहीं है नोटबंदी के बाद जारी किए गए 500 सौ के नोट वैध ही रहेंगे। आज आरबीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से मीडिया को दी है।
500 रुपये के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का पहला अक्षर ए (A) अंकित है। अक्षर ए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर नजर आएगा। साथ ही नोट के पीछे छपाई का वर्ष 2017 लिखा हुआ भी आपको इसमें दिखेगा।
यह भी पढ़े- अब सफाई के दौरान नाले में मिले लाखों रुपए के पुराने नोट
नोट के दूसरे फीचरों के बारे में आपको बता दें कि यह 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के एलान के बाद आए नए 500 के नोटों की ही तरह होंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि, ‘इनसेट में ‘A’ लिखे 500 रुपये के बैंक नोट्स जारी।
यह भी पढ़े- नाले में बहते मिले 1000 व 500 के हजारों नोट, पाने के लिए कूद पड़े लोग