भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव

रेपो रेट बढ़ा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मौजूदा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआइ ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में मौजूदा रेट पर ही रखने का फैसला लिया है। रेपो दर को चार प्रतिशत पर पूर्ववत रखा गया है, हालांकि, बैंक ने उदार रुख बनाये रखा है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद कहा कि प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखा गया है। उन्होंने केंद्रीय बैंक के रुख को उदार बनाये रखकर कोविड-19 संकट से पीड़ित अर्थव्यवस्था की मदद के लिए जरूरी होने पर भविष्य में कटौती का संकेत दिया। साथ ही शक्तिकांत दास ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए कहा कि रेपो दर को चार प्रतिशत पर यथावत रखा गया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर भी 3.35 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- HDFC बैंक में शशिधर जगदीशन होंगे आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी, RBI ने दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि एमपीसी ने ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में मतदान किया और वृद्धि को समर्थन देने के लिए उदार रुख को जारी रखने की बात कही। आरबीआइ ने इससे पहले 22 मई को अपनी नीतिगत दर में संशोधन किया था, जिसके बाद ब्याज दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई थी।

यह भी पढ़ें- जर्मनी व दक्षिण कोरिया का उदाहरण देकर RBI के पूर्व गर्वनर ने कहा, कोरोना पर लगाम के लिये विकेंद्रित तरीका अपनाने वाले देश ज्यादा सफल